रेलवे अंडरपास की मांग को लेकर ग्रामीणों ने लिया चुनाव बहिष्कार करने का निर्णय

22

मऊ।वाराणसी भटनी रेलखंड पर स्थित पिपरीडीह रेलवे स्टेशन के दक्षिण स्थित परदहां ब्लाक स्थित पिपरीडीह गांव, हासपुर,मड़ईया, नई बस्ती, फुलवरिया आदि गांवो के लोगों ने रविवार को पिपरीडीह गांव में बैठक कर रेलवे अंडरपास बनवाने की मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। रेलवे द्वारा वर्ष 2021 में पिपरीडीह गांव के सामने बने रेलवे क्रासिंग ग्रामीणों की विरोध के बावजूद बंद कर दिया गया था। गांव वासियों ने बताया कि अंडरपास बनवाने के लिए जिलाधिकारी मऊ, डीआरएम मंडल वाराणसी, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, नगर विकास एंव उर्जा मंत्री एके शर्मा को ज्ञापन दिया गया। परंतु कोई सुनवाई न होने पर ग्रामीणों ने आगामी लोक सभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।ग्रामीणों का आरोप है कि पिपरीडीह गांंव के पास बने फाटक संख्या सी छह को बंद हो जाने के कारण तीन किलोमीटर की दुरी घुम कर जाना पड़ेगा।ग्रामीणों ने बताया कि पिपरीडीह गांव, हासपुर मड़ैया आदि किसानों के ज्यादातर खेत रेलवे लाईन उसपार है।रेलवे क्रासिंग बंद हो जाने के कारण खेती किसानी का कार्य भी प्रभावित हो रहा।ग्रामीणों ने मांग है कि कम से कम यहां पर अंडरपास ही बनाया जाय। जिससे खेती किसानी का कार्य आसानी से हो सके। ग्रामीणों ने बैठक कर आपस में निर्णय लिया है कि यदि अंडरपास बनाने की मांग नही मानी जाती है तो पुरे ग्राम सभा के लोग चुनाव का बहिष्कार करेंगे। वही ग्रामीणों ने पुरे ग्राम सभा में वोट वहिष्कार का बैनर लगाया है।बैठक में ग्राम प्रधान कमलेश यादव,पुर्व प्रधान प्रेमनाथ,हीराराम,प्रभुराम,बिनोद सिंह,पुनित सिंह,सतेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह,संजय सिंह,सुनिल पांंडेय,राजदेव,विरेंद्र यादव,तारा पांडेय,सुभांगी देवी,सुमीत्रा देवी, लीलावती देवी विभा सिंह, गुंजा देवी,सविता सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।