गोपाल राम गहमरी सम्मान से नवाजी जायेगी डा.भावना मिश्रा

158

आजमगढ़– डायट प्रवक्ता डा.भावना मिश्रा ‘गोपाल राम गहमरी सम्मान’ से सम्मानित होंगी।आजमगढ़ जनपद के डायट पर कार्यरत अंग्रेजी डायट प्रवक्ता डा.भावना मिश्रा को शिक्षा के क्षेत्र में समाकेतिक प्रसार एवं लोक संस्कृति पर आधारित पारंपरिक लोकगीतो के संकलन हेतु शिक्षा विभाग सहित विभिन्न संस्थानों द्वारा कई उत्कृष्ट पुरस्कार/सम्मानों से सम्मानित हो चुकी हैं।इसी क्रम में गाजीपुर गहमर में आयोजित ‘गोपाल राम गहमरी साहित्यकार महोत्सव एवं सम्मान समारोह’ में इन्हें आगामी 25 दिसम्बर को ‘गोपाल राम गहमरी सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा।गोपाल राम गहमरी साहित्यकार महोत्सव एवं सम्मान समारोह में प्रति वर्ष देश विदेश के अपने अपने क्षेत्र में प्रतिष्ठित लोगो विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है।बता दें कि डा.भावना मिश्रा पढाई पूर्ण करने के उपरान्त बेसिक शिक्षा विभाग में आजमगढ़ में सन् 2008 में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त हुई।इन्होने नौकरी के साथ साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती रही। सन् 2018 में लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर आजमगढ़ जनपद में अंग्रेजी डायट प्रवक्ता के पर नियुक्त हुई।अपने विभाग में उत्कृष्ठ कार्य एवं सेवायें देने हेतु इन्हें बधाई हो बिटिया हुई है सम्मान,हिंदी दिवस सम्मान,बालिका सुरक्षा जागरुकता अभियान में उत्कृष्ठ योगदान हेतु सम्मानित सम्मानित हो चुकी हैं। कला संगीत प्रदेश स्तर मास्टर ट्रेनर के रुप में रह चुकी है।पारंपरिक लोकगीतों के संकलन और रिकार्डिंग हेतु संस्थान द्वारा सम्मानित हो चुकी हैं।बेसिक पाठ्य पुस्तक का भोजपुरी अनुवाद की है। इसके साथ ही साथ सामाजिक क्षेत्रों में रुचि रखती हैं। इस सम्मान से सम्मानित होने की खबर से इनके सहकर्मीयों, परिवारजनों एवं शुभेच्क्षुओं में खुशी का माहौल बना हुआ है।इस उपलब्धि के बारे में पूछे जाने पर इन्होनें बताया कि गोपाल राम गहमरी सम्मान से हमें नवाजा जाना मेरे लिए गर्व और सौभाग्य की बात है। यह सम्मान प्राप्त होना मेरे परिवारजनों एवं शुभेच्क्षुओं की शुभकामनाओं का प्रतिफल है।