जीएसटी विभाग द्वारा आकस्मिक छापेमारी, जमा कराए गए ₹2 लाख टैक्स

105

मऊ। राज्य कर विभाग उत्तर प्रदेश के निर्देशन में अभियान के तहत की जा रही छापेमारी के तहत जनपद के कोपागंज स्थित फर्नीचर एवं ग्रेनाइट मार्बल स्टोर पर्व की जांच की गई फर्म द्वारा 2 वर्षों से रिटर्न एवं टैक्स जमा नहीं किया गया था इससे फर्म का जीएसटी पंजीयन भी प्राधिकारी द्वारा निरस्त कर दिया गया था उसके बावजूद व्यापक पैमाने पर की जा रही व्यवसाय के चलते विभाग को कर चोरी की आशंका बनी थी जिसके तहत मंगलवार को की गई कार्रवाई में उक्त फर्म द्वारा ₹200000 राज्य कर के रूप में जमा कराए गए।
गौरतलब हो कि राज्य कर विभाग लखनऊ द्वारा दो दिवसीय अभियान चलाकर प्रदेश भर में कर चोरी के खिलाफ जांच की गई। इसके तहत कोपागंज के उक्त फर्म की जांच के दौरान पाया गया कि पिछले 2 वर्षों से फर्म द्वारा रिटर्न व टैक्स ना जमा होने से उनका पंजीयन निरस्त कर दिया गया था। जबकि व्यापार स्थल की जांच के समय व्यापार स्थल पर अत्याधिक स्टाक पाया गया। वहीं व्यापार स्थल से लेखा पुस्तकों से सत्यापन न करा पाने के कारण व्यापारी का लेखापुस्तक भी जप्त कर दिया गया। व्यापारी से जांच के समय ₹ दो लाख टैक्स के रूप में जमा कराया गया। बाद में विस्तृत जांच के दौरान लेखापुस्तक वर्तमान स्टाक व अन्य बिंदुओं की जांच की जाएगी। व्यापार स्थल पर जांच के दौरान उपायुक्त राज्यकर विकास सागर, सहायक आयुक्त अरविंद कुमार पाठक, अभिषेक कुमार सिंह,आशीष मिश्रा,आलोक गौतम व सीटीओ लवकुश के साथ ही थानाध्यक्ष कोपागंज मय फोर्स उपस्थित रहे।