बिजली विभाग के कारनामें के शहर‌ में चर्चे

88

पिपरीडीह मऊ।विद्युत उपभोक्ता पहचान व समाधान पखवाडा अभियान के आठवें दिन विद्युत उपकेंद्र कोटवा के बिजली विभाग के कर्मचारियों ने परदहां ब्लाक के सुल्तानपुर गांव में उपभोक्ताओं की केवाईसी अपडेट कराने के साथ साथ बिल की समस्त जानकारी,बिल भुगतान, नए संयोजन देना,शिकायतों का त्वरित निस्तारण हेतू कैंप का आयोजन किया गया।कैंप में 170 उपभोक्ताओ की KYC अपडेट किया गया। 03 उपभोक्ताओ को नए संयोजन दिए गए।जेई देवेंद्र उपाध्याय ने उपभोक्ताओं को बताया कि केवाईसी से ऑनलाइन बिलिंग सिस्टम में कनेक्शन के साथ मोबाइल नंबर या वाट्सएप नंबर अपडेट रहेगा।साथ ही लोगो से अपील की गई कि इस पखवाड़े का लाभ उठाते हुए अधिक से अधिक संख्या में आकर उपरोक्त सुविधाओ का लाभ उठाएं।एसडीओ कमलेश श्रीवास्तव ने उपभोक्ताओं को बताया कि बिजली विभाग द्वार केवाईसी के जरिए उपभोक्ता बिजली विभाग की सभी योजनाओं, बिल संबंधी जानकारी ले सकते हैं। साथ ही केवाईसी के जरिए उपभोक्ता बिजली बिल की जानकारी, शिकायत करने पर आवेदन की जानकारी मोबाइल पर ही उपलब्ध हो जाएगी।मुख्य रूप से कैम्प में उपखंड अधिकारी कमलेश श्रीवास्तव,अवर अभियंता देवेंद्र कुमार उपाध्याय,अशोक चौहान,जयप्रकाश यादव, अभय,राजू, एवम समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।