राम मंदिर बनने पर सड़क किनारे झुग्गियों में बनबासियों ने मनाई दीपावली, बोले सबके घर आयेंगे भगवान

27

राहगीर ने सोशल मीडिया पर डाला वीडियो, अनजान लोगों ने पहुंचाई राशन सामग्री

मऊ। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जन्म भूमि मंदिर बनने पर तरफ जहां समूचे में सनातन धर्मावलंबियों द्वारा खुशियां मनाई जा रही है। लोग अपने-अपने तरह से कहीं दीप, दीपावली के पटाखे, भंडारा भोजन प्रसाद के माध्यम से एक दूसरे को बधाइयां देते नजर आए। वही मऊ जनपद के सरायलखंसी क्षेत्र में सड़क किनारे प्लास्टिक के तिरपाल लगाकर कर जीवन यापन करने वाले बनवासियों ने भी झोपड़ी के बाहर दीप ही नहीं जलाएं बल्कि छोटे बच्चो द्वारा फुलझड़ी इत्यादि छोड़कर त्यौहार मनाया गया। सड़क किनारे किसी तरह जीवन यापन करने वाले बनबासी, मुसहर जिनकी झोपड़ी में खुद की कोई रोशनी की व्यवस्था न हो उनके द्वारा प्रभु श्रीराम के मंदिर बनने पर दीपावली मनाया जाता देख सड़क से गुजर रहे एक राहगीर द्वारा वीडियो बनाया कर सोशल मीडिया पर डाल दिया गया। इस वीडियो में वनवासी परिवार की मंजू नामक एक महिला कहती नजर आ रही है कि भगवान सबके घर आएंगे। क्या गरीब क्या अमीर सबको उन्होंने ही बनाया है। इस हृदय स्पर्शी वीडियो के सोशल मीडिया पर पोस्ट होने के बाद बीती रात कुछ अनजान लोगों द्वारा हूटर लगी प्रशासनिक गाड़ियों से पहुंचकर सड़क किनारे उन बस्ती के पास पहुंचकर लगभग आधा दर्जन से अधिक झोपड़िया मे पहुंच कर चावल, दाल, आटा, तेल, मसाला व चीनी इत्यादि जरूरत की सामाने पर्याप्त मात्रा में वनवासी परिवारों को उपलब्ध कराया गया। हालांकि इसके बाबत दानदाताओं द्वारा किसी से कुछ भी कहने से मना कर दिया गया। लेकिन देर रात बनवासी बस्ती में चहल पहल की खबर के बाद सुबह पूछने पर पता चला की अनजान लोगों द्वारा जरूर की समान बाटी गई। बुधवार को उक्त वनवासी बस्ती में पूछने पर महिलाओं ने बताया कि इस समय मौसम काफी ठंडा होने के चलते हम लोगों के घर भी फांकाकसी की स्थिति थी। ऐसे में प्रभु श्रीराम के किसी भक्त द्वारा चुपके से उन वस्तुओं को हमारे यहां उपलब्ध करा कर हमारी रसोई की व्यवस्था कर दी गई है। उन्होंने अनजान व्यक्तियों को खूब आशीर्वाद दिया।