राष्ट्र के नव निर्माण में एनएसएस की महत्वपूर्ण भूमिका:सुरेंद्र यादव

86

मऊ।परदहां ब्लाक क्षेत्र के पिपरीडीह स्थित रामअवध सिंह महाविद्यालय में सात दिवसीय एनएसएस शिविर के दुसरे दिन छात्र छात्राओं ने रैली निकाल कर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।रैली महाविद्यालय परिसर साथ होते हुए पिपरीडीह,आजाद नगर, खगरजेपुर,मजखनी आदि गांवो से होते हुए लोगों को जागरूक कर रही थी।इस दौरान छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर देशभक्ति एकांकी व राष्ट्रभक्ति गीतों से देश के शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई।भाषा,वस्त्र,धर्म व जाति अनेक,एक हृदय है भारत देश। कश्मीर हो या कन्या कुमारी, भारत माता एक हमारी।आदि बिभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रवक्ता सुरेंद्र यादव ने कहा कि राष्ट्र के नव निर्माण में एनएसएस की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।शिक्षित होकर देश की सहभागिता सुनिश्चित करें व राष्ट्र की सेवा करें।यही राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का उद्देश्य है।आलोक सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में पेड़ो की अधिक कटाई के कारण वायु प्रदूषण बढ़ने के साथ ही हवा की शुद्धता में भी कमी आई है।लोगों के लिए बीमारी का खतरा बढ़ता जा रहा है।पर्यावरण की शुद्धता के लिए हमें इसे संरक्षण देना जरूरी है। इसके लिए एक व्यक्ति को कम से कम तीन पौधे अवश्य लगाने चाहिए।इनकी देखभाल भी करनी चाहिए।इसके अलावा पेड़-पौधों को काटने से रोकना होगा।इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी घोषा सिंह, संचालक राकेश गुप्ता,अरुण सिंह,आलोक सिंह,ओम प्रकाश यादव,रिंकू सिंह,शालिनी मिश्रा,बिंदु सिंह,अनिल यादव आदि उपस्थित रहे।