व्यापारी महाकुंभ 2024 से व्यापारियों को मिलेगी राजनैतिक ताकत- डॉ. अनूप शुक्ला

28

मऊ। प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल द्वारा मऊ जिला मुख्यालय पर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनूप शुक्ला ने प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित किया। डॉ. अनूप शुक्ला ने कजाकि आज व्यापारी परेशान है। ऑन लाइन शॉपिंग से सभी का व्यापार प्रभावित हो रहा हैं। व्यापारियों का उत्पीड़न बड़ रहा है। सरकार को व्यापारियों की इन समस्याओं से रूबरू कराने के लिए आगामी 28 जनवरी को व्यापारी महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके सफल आयोजन से व्यापारियों को नई ताकत व ऊर्जा मिलेगी।पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री शुक्ला ने कहा कि समस्याओं के समाधान हेतु तत्काल व्यापाटी आयोग गठन, बीमा, जी एस टी को दो स्लैब में लाने, मंडी शुल्क समाप्ति, व्यापारियों का प्रतिशत के अनुसार राजनैतिक हिस्सेदारी समेत अन्य प्रमुख मांगों को पुरजोर तरीके से उठाने के लिए व्यापाटी महाकुंभ 2024 का आयोजन दिनांक 28 जनवरी को महकारिता भवन विधानसभा मार्ग लखनऊ में किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के सभी जनपदों के व्यापारी नेता बड़ी संख्या में उपस्थित हो कर अपनी मांगों को रखेंगे। साथ ही मांगों के संदर्भ में एक प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनूप शुक्ला जी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा।राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ल के जनपद में प्रवेश करते ही जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी व नगर अध्यक्ष प्रवीण चंद्र मिश्रा के नेतृत्व व्यापारियों द्वारा अनूप शुक्ल व उनके साथ आए अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया। तत्पश्चात नगर के गाजीपुर तिराहा स्थित एक प्लाजा में कमेटी का अभिनंदन करते हुए पत्रकार वार्ता आयोजित की गई।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी,ओम नारायण सैनी, मनीष सर्राफ, जिला महासचिव श्रीराम जायसवाल, अश्वनी सिंह, राकेश उपाध्याय, प्रतीक जायसवाल, अनुज गुप्ता, गौरव जयसवाल, पंकज यादव, गोपालचंद गुप्ता व नरेंद्र मद्धेशिया इत्यादि उपस्थित रहे।