मुख्यमंत्री के साथ मऊ के उद्यमियों के हित की बात रखेगी लघु उद्योग भारती

47

मऊ। लघु उद्योग भारती मऊ के पदाधिकारी आगामी 11 अक्टूबर को आगरा में प्रस्तावित संगठन के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मिल बैठकर समस्याओं व प्रमुख विषयों पर चर्चा करेंगे। इसका निर्णय इंडस्ट्रियल स्टेट में हुई संगठन की बैठक के दौरान लिया गया।लघु उद्योग भारतीय जिला अध्यक्ष आजाद यादव ने बताया कि आगामी 11 अक्टूबर को आगरा में लघु उद्योग भारती के कार्यक्रम आयोजित है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे। इस दौरान उद्योगों व उद्यमियों की समस्याओं व प्रमुख विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी। जिसमें स्थानीय जनपद के बंद पड़ी औद्योगिक इकाइयों के साथ ही “एक जनपद एक उत्पाद” के तहत बुनकरों से जुड़ी प्रमुख विषयों इत्यादि को उक्त बैठक में शामिल करने का निर्णय लिया गया है। जिसके निमित्त रविवार की शाम लघु उद्योग भारती की बैठक में उद्यमियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई। महामंत्री विनीत थरड ने कहाकि जनपद के लिए गर्व का विषय है कि स्थानीय उद्यमी भरत थरड संगठन में प्रदेश महामंत्री के पद पर हैं। जिनके वजह से मऊ की प्रमुख विषयों व समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष चर्चा का समय प्राप्त हुआ है। इस कार्यक्रम में मऊ जनपद से 20 व्यापारियों/उद्यमियों के प्रतिनिधिमंडल के शामिल होने का निर्णय लिया गया। इंडस्ट्रियल एस्टेट स्थित लघु उद्योग भारती कार्यालय में हुई बैठक में सुरक्षा व्यवस्था,श्रम रजिस्ट्रेशन, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन व अन्य औद्योगिक विषयों से संबंधित समस्याओं व समाधानों पर चर्चा किया गया।इस बैठक में प्रमुख रूप से राकेश गर्ग, विजय बहादुर पाल, मनीष सर्राफ, अतुल जायसवाल, मुरलीधर यादव, राकेश यादव, राजेश कुमार, कमल नारायण केडिया, जितेंद्र राखोलिया, कैलाश चंद्र मद्धेशिया, पूल्लू बाबू, गोपाल शरण गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे।